15 मार्च से 11 जून तक खप्पर योग बन रहा है। इसके बाद 11 जुलाई से लेकर 7 अक्टूबर तक खप्पर योग बना रहेगा। 18 मई से 7 जून तक मंगल और राहु का षडाष्टक योग रहेगा। इसके बाद 7 जून से 28 जुलाई तक शनि और मंगल का षडाष्टक योग। इस दौरान 14 मई से बृहस्पति की अतिचारी चाल भी प्रारंभ हो गई है। ऐसे इस अवधि में 4 राशियों को सतर्क रहना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 58वां मुकाबला शनिवार को भारी बारिश के कारण बगैर एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई। लेकिन इसकी पटकथा पहले भाग में ही लिखी जा चुकी थी या यह कहें कि नीलामी से ही तय हो गया था कि कोलकाता का यह ही हाल होना है।
भारत की उत्तरी सीमाएं, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और दुर्गम भूभाग के साथ, एक जटिल इतिहास की गवाह रही हैं। PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर), शक्सगाम घाटी, नियंत्रण रेखा (LOC), सियाचीन ग्लेशिअर, अक्साई चीन और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) - ये नाम सिर्फ भौगोलिक पहचान नहीं, बल्कि दशकों के भू-राजनीतिक उथल-पुथल और अनसुलझे विवादों की कहानियाँ कहते हैं। आइए, इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के इतिहास पर एक नजर डालते हैं: